20.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

बीच सड़क पर किन्नरों के दो गुटों ने आपस में एक दूसरे के फाड़े कपड़े

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में इलाके में वर्चस्व और असली-नकली को लेकर किन्नरों के दो गुट सड़क पर भिड़ गए। शनिवार रात एडिशनल एसपी के दफ्तर के बाहर किन्नर के गुट में जमकर मारपीट हुई है। एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। अर्द्ध नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए। पुलिस अधिकारी के दफ्तर के बाहर सड़क पर 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा और लोग तमाशा देख रहे थे पर पुलिस नदारद रही। इसके बाद किन्नर एक दूसरे के पीछे भागते हुए चले गए। गांधी रोड पर इस हंगामे के कारण कुछ देर ट्रैफिक जाम के भी हालात रहे।

शहर में काफी दिनों से किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जंग जारी है। इलाके में अपने-अपने अधिकार के लिए किन्नर आपस में झगड़ रहे हैं। कई बार यह होता है कि शादी समारोह में एक किन्नर दल आता है और उसके निकलते दी दूसरा पक्ष भी आ धमकता है। इससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। साथ ही शहर में कुछ बेरोजगार लड़के किन्नरों के भेष में घूमकर किन्नरों के अधिकार क्षेत्र पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। किन्नर बनकर घूमने वाले लड़के अक्सर स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास देखे जा सकते हैं। इसी विवाद को लेकर शनिवार रात एक बार फिर किन्नरों के बीच फसाद हो गया। थाटीपुर में एडिशनल एसपी पूर्व के दफ्तर के बाहर रात के समय असली और नकली किन्नरों के गुट आमने-सामने आ गए फिर क्या था सड़क पर पहले गाली गलौज और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

आमने-सामने आते ही किन्नरों के गुट आपस में भिड़ गए। एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद 20 मिनट तक सड़क पर एक दूसरे को चप्पल व चांटे से मारते रहीं। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीछे ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन कोई पुलिस जवान और अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, जबकि सामने एडिशनल एसपी का ऑफिस था और करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। 200 मीटर की दूरी पर पूर्व सीएम कमल नाथ के रविदास जयंती कार्यक्रम की तैयारी के चलते फोर्स मौजूद था, लेकिन कोई भी किन्नरों के झगड़े में नहीं आया।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!