ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की ओर से 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिनका तबादला आदेश आया है, वह अधिकारी ग्वालियर में जिला पंचायत पद पर पदस्थ सीईओ किशोर कुमार कन्याल और नगर निगम के प्रभारी कमिश्नर अपर कलेक्टर आशीष तिवारी है।
दोनों ही अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए अब तक जिला पंचायत सीईओ रहे किशोर कुमार कन्याल को ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर की कमान सौंपी गई है, तो वहीं नगर निगम ग्वालियर के प्रभारी कमिश्नर अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
दोनों ही अधिकारियों के तबादला आदेश आने के बाद ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दोनों ही अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलवाकर उनका पदभार ग्रहण करवा दिया है।
Recent Comments