छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना के ग्राम कौड़िया में उल्टी-दस्त से 24 घंटे में दो बालिकाओं की मौत का मामला सामने आया है। वहीं ग्राम के एक दर्जन ग्रामीण भी बीमार हैे। बताया जा रहा है कि ग्राम में रविवार को शादी समारोह था, जिसमें ग्राम की दोनों बालिकाएं भी अपने परिवार के साथ शामिल हुई थी। दोपहर के समय दो से तीन बजे के बीच खाना खाया था, जिसके बाद एक बालिका पलक 8 वर्ष की रात को तबीयत खराब हो गई तथा देर रात उल्टी-दस्त से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जल्द ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
सोमवार को फिर दूसरी बालिका अक्षरा पिता मनकलाल 12 की भी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। इसके परिजनों ने लावाघोघरी थाना में सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा जानकारी जुटाई तो पता चला कि ग्राम के एक दर्जन लोग भी बीमार है। पुलिस ने बालिका की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामला जांच मे लिया है।
लावाघोघरी थाना प्रभारी एसआइ अमित कोरी ने बताया कि शनिवार को शादी समारोह में सभी शामिल हुए थे, एक बच्ची की उसी दिन रात में उल्टी दस्त से मौत हो गई थीं। सोमवार को दूसरी बच्ची की मौत उल्टी-दस्त से होने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी थीं। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की तो जानकारी लगी कि एक दर्जन ग्रामीण भी बीमार है। बच्ची का पीएम कराया गया है, रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शादी समारोह में 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने खाना खाया था।