शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को पहली बार शिवपुरी पहुंचे। वह खुद ड्राइविंग सीट पर सवार होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को रिजर्व क्षेत्र में स्थित जार्ज कैसल कोठी तक ले गए।
उन्होंने कहा कि एनटीसीए (नेशनल टाइगर कांजर्वेशन अर्थोरिटी) ने माधव टाइरग रिजर्व में दो और टाइगर की अनुमति दे दी है, जिन्हें अप्रैल में लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने रिजर्व के सफारी वाहन, कैफेटेरिया और सुविनियर शॉप के अलावा ऑनलाइन टिकिट सिस्टम का भी उद्घाटन किया।
सिलाई फैक्ट्री का भूमिपूजन किया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कोलारस के ग्राम बूढ़ाडोंगर में गुरुवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित की जाने वाली सिलाई फैक्ट्री का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अभिषेक अकातिया व ऑपरेशन हेड क्षितिज शर्मा मौजूद रहे।
विदेश से लाई जाएंगी 600 सिलाई मशीनें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मोदी के महिला सशक्तिकरण मॉडल की शुरुआत है। 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री में विदेश से लाई जाने वाली 600 सिलाई मशीनें लगाई जाएंगी। 900 महिलाएं फैक्ट्री में कटिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि कामों से जुड़ेंगी।
फैक्ट्री में तैयारी होगी जैकेट
बकौल सिंधिया इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली जैकेट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य महानगरों में ही नहीं बल्कि एक दिन न्यूयार्क और लंदन तक भी जाएंगी। खास बात यह है कि जैकेटों पर मेड इन कोलारस, मेड फार वर्ल्ड के टैग के साथ दीदीयां पूरे विश्व भर में छा जाएंगी।
फैक्ट्री की कर्ताधर्ता दीदीयां होंगी
सिंधिया ने कहा कि यह फैक्ट्री भले ही अदाणी फाउंडेशन शुरू कर रहा है, परंतु जिस दिन मेरी दीदीयों का उत्पादन विश्व स्तर का हो जाएगा। उस दिन यह फैक्ट्री अदाणी फाउंडेशन द्वारा आपको दे दी जाएगी। उस समय इस फैक्ट्री के कर्ताधर्ता आप दीदीयां ही होंगी।