ग्वालियर। शहर की बहोड़ापुर पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना शहर के प्रतिष्ठित माधव इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज यानी एमआईटीएस कालेज में इलेक्ट्रिकल ब्रांच का छात्र रहा है। जबकि उसके 2 साथी सामान्य परिवारों से संबंधित हैं। सरगना के दो साथी मुरैना के रहने वाले हैं इनके कब्जे से चौबीस मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
सरगना युवक अपने साथियों की मदद से मास्टर की लगाकर मोटरसाइकिल को खोल लेता था और उन्हें गांव देहात में बेहद कम कीमत पर बेच देता था। पुलिस अब इस गिरोह के तीन सदस्यों को रिमांड पर लेकर उनसे कुछ और वारदातों से पर्दा उठने की उम्मीद कर रही है। सरगना इंजीनियरिंग छात्र तीसरे साल के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है और गलत संगत में पड़कर मोटरसाइकिल चोरी करने का कारोबार करने लगा था।
दरअसल पुलिस ने टंकी वाले हनुमान मंदिर के पास से इस गिरोह के एक सदस्य को पिछले दिनों बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था। पूछताछ में इस गिरोह से पर्दा उठता चला गया और एक-एक करके 24 मोटरसाइकिलें बदमाशों के कब्जे से बरामद हो गई। इनकी कीमत लाखों रुपए में है। सरगना के पिता भी सरकारी सेवा में है। पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 10 हजार के कैश अवार्ड से सम्मानित किया है ।