भोपाल। मध्य प्रदेश मेंडेंगू का कहर लोगों पर जमकर टूट रहा है। ग्वालियर में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डेंगू से पीड़ित एक बच्ची और बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची का इलाज दिल्ली में हो रहा था, वहीं बुजुर्ग मरीज को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
बता दें कि मध्यप्रेदश के ग्वालियर जिले में डेंगू के अब तक 68 मामले सामने आए हैं। वहीं 68 मरीजों में 28 बच्चे भी शामिल है। बात करे राजधानी भोपाल की तो यहां भी डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 4 नए मरीज मिले। शहर के बागमुगालिया, मैदा मिल,लालघाटी और जुमेराती इलाके से नए मरीजों की पुष्टि हुई है।वहीं अब तक डेंगू के 185 मामलों की सामने आ चुकी है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी एक दिन में 11 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 29 सौ लोगों का टेस्ट हो चुका है। इधर इंदौर में डेंगू के मिले 12 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या 151 हो गई है। इसके अलावा शहर में सर्दी-खांसी के 3 गुना मरीज बढ़े हैं।