Saturday, April 19, 2025

भोपाल स्थित आरएसएस के दफ़्तर तक पहुँचा कोरोना: दो पॉजिटिव

भोपाल के अरेरा कॉलोनी के E-2 ब्लॉक में स्थित आरएसएस ऑफिस “समिधा” में RSS के दो पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। आरएसएस के मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते और प्रचारक नरेंद्र जैन corona पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों प्रचारकों के संपर्क में आने वाले संघ के सभी पदाधिकारी और स्वयंसेवकों ने खुद को सेल्फक्वारेंटाइन कर लिया है।

भोपाल के CRPF कैंप में रविवार को एक साथ 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। भोपाल के दानिश नगर से 5,  राजीव नगर से 4, रेलवे कॉलोनी, कोच फैक्टरी से 2, वहीं लक्ष्मी निवास, हुनुमानगंज, बैरागढ़ और लालघाटी से 2-2 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

अशोका गार्डन, मैनिट, कोलार रोड स्थित  चूनाभट्‌टी,  गोविंदपुरा, सोनागिरी और अर्जुन नगर से एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं। एक मरीज ओल्ड नर्स हॉस्टल हमीदिया अस्पताल से भी मिला है। काफ़ी समय से हॉट स्पॉट रहे इब्राहिमगंज से रविवार को कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि भोपाल में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2984 पर पहुँच गई है। अब तक कुल 2 हजार 441 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। पांच जुलाई को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40 है। भोपाल में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालो की संख्या 105 हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!