धर्मेन्द्र शर्मा | ग्वालियर शहर के कंपू थाने से वारंटी आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में थाने के संत्री सुनील कुशवाहा और हेडमोहर्रर (मुंशी) माणिकराव की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद एसपी अमित सांघी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दें, कि 8 जून को कोर्ट के आदेश पर 6 महीने से वांटेड चल रहे आरोपी नवाब खान को पकड़ा गया था, लेकिन वह थाने के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।
दरअसल अवाडपुरा पिछोरियों की पहाड़ियां पर रहने वाला आरोपी नवाब खा अवैध शराब के धंधे में पिछले 6 महीने से वांटेड चल रहा था। जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी नवाब खा को पकड़ने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। जिसके बाद कंपू थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और लेकिन इससे पहले कि उसे न्यायालय में पेश कर पाते वह शौचालय जाने के बहाने कम्पू थाने के संत्री को चकमा देकर 8 जून को फरार हो गया था।
कई पुलिसकर्मियों ने उसका थाने के आसपास गलियों में पीछा किया। लेकिन उसे पकड़ नहीं सके और वह गलियों का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी थी और मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद थाने के संत्री सुनील कुशवाहा और हेडमोहर्रर (मुंशी) माणिकराव को लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया गया है।