कांग्रेस नेता के खाते से दो ठगों ने उड़ाए 46 हजार रुपए

ग्वालियर। ग्वालियर एटीएम से पैसे निकालने आए कांग्रेस नेता को चकमा देकर दो ठगों ने एटीएम कार्ड बदला और उनके खाते से 46 हजार रुपए उड़ा दिए। घटना का पता उस समय चला जब ठग एटीएम कार्ड लेकर भागे और पीड़ित बैंक में कार्ड ब्लॉक कराने पहुंचा तो पता चला कि खाते से रुपए निकल गए हैं। ठगी के शिकार हुए नेता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की पुलिस ने ठगी के शिकार हुए नेता की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पुरूषोतम विहार कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय देवी सिंह पुत्र मुंशी सिंह तोमर कांग्रेस नेता है और वह पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि है। बीते रोज वह भिण्ड में ज्ञापन देने जा रहे थे और खर्चे के लिए कुछ पैसों की जरूरत होने पर वह पुरूषोतम विहार कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए आया था। वह जब एटीएम बूथ पर पहुंचा तो बूथ में दो युवक पहले से ही मौजूद थे। कुछ देर इंतजार के बाद जब उसने मशीन में कार्ड लगाया तो पैसे नहीं निकले। पैसे नहीं निकलने पर कुछ देर प्रयास करते रहे , इसी बीच बूथ में मौजूद लड़कों ने उनका पासवर्ड देख लिया और कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद वह बाहर खड़े अपने साथी के साथ भाग निकले।

 

 

जैसे ही दोनों युवक भागे उनकी समझ में आया और कार्ड देखा तो उनका कार्ड गायब था। मामले का पता चलते ही वह पास ही स्थित बैंक की शाखा पहुंचे और कार्ड ब्लॉक कराया तो पता चला कि बदमाश कार्ड से चालीस हजार रुपए निकाल चुके हैं । वहीं जब तक कार्ड ब्लॉक कराया बदमाशों ने कार्ड से 46 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली। मामले का पता चलते ही वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!