الرئيسية प्रदेश ग्वालियर सीवर में सफाई करने के दौरान जहरीली गैस से दो कर्मचारी की...

सीवर में सफाई करने के दौरान जहरीली गैस से दो कर्मचारी की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रेशम मिल इलाके में सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर लाइन के अंदर सफाई करने गए थे, इसी दौरान दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृतकों का नाम अमन और विक्रम बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला और उन्हें बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

 

आपको बात दे घटनास्थल पर नगर निगम के कोई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के नहीं पहुंचने से मृतकों के परिजन काफी आक्रोशित थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील शर्मा ने भी बिना सुरक्षा उपकरण सफाई कर्मियों को सीवर लाइन में उतारने पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में दोषी ठेकेदार और निगम अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version