दो युवकों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

ग्वालियर। ग्वालियर में दो युवकों की बड़ी बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक, दो लड़कों की लाठी डंडों से मारपीट कर रहे हैं। यह वीडियो झांसी रोड थाना क्षेत्र में दरगाह के पास देव नगर इलाके का बताया जा रहा है। घटना दो से तीन दिन पहले की बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी फरार बताए गए हैं।

 

 

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित ओफो की बगिया में रहने वाले ब्रजेश कुशवाह ने थाने में शिकायत की थी कि राहुल घई और देव घई ने दो अन्य साथियों के साथ उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के दो की लाठी डंडों से मारपीट कर रहे हैं।

 

हालांकि वायरल वीडियो में हमलावर ब्रजेश पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं, जबकि ब्रजेश का साथी उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। मारपीट की वजह पूर्व रंजिश बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि झांसी रोड थाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है। यह मामला कुछ दिन पुराना है जिसमें मारपीट करने वाले युवकों और पीट रहे युवक का कुछ विवाद हो गया था। इसके बाद युवक की मारपीट की गई है। मारपीट के चलते युवक को काफी चोट आई थी। युवक की शिकायत पर चार नामजद युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!