22.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

UK के वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, 2 साल बाद आएगा कोविड से भी खतरनाक वेरिएंट

Must read

देश। इस बात की काफी अधिक संभावना है कि अगले दो साल के अंदर कोरोना का एक ऐसा नया वेरिएंट सामने आ सकता है, जो ओमीक्रोन वेरिएंट से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होगा। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर और महामारी एक्सपर्ट क्रिस व्हिटी ने यह चेतावनी दी है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस ने कहा कि अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया को काफी लंबा सफर तय करना है क्योंकि यह वायरस लगातार हमें सरप्राइज करता रहेगा। उन्होंने यह भी जोर देकर कर कहा कि यह वायरस हमारे साथ पूरी जिंदगी बना रह सकता है। हालांकि तब इसके खतरे किसी सामान्य फ्लू जितने ही रहेंगे। क्रिस व्हिटी ने कहा कि नया वेरिएंट ओमिक्रोन से भी कहीं ज्यादा बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि वायरस के मौजूदा वेरिएंट भी कहीं से कमजोर नहीं है और नए वेरिएंट के आने से हमारे जोखिम संतुलन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

क्रिस व्हिटी ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया कि कोरोना महामारी अब अपने अंत की ओर है। उन्होंने कहा कि ऐसा सोचना गलत होगा कि कोरोना वायरस अब दुनिया भर में सामान्य स्थिति की ओर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना से जुड़ी बंदिशे हटने और जिंदगी सामान्य पटरी पर लौटने से लोगों को ऐसा लगने लगा है कि कोरोना महामारी खत्म हो रही है।

उन्होंने कहा हम सभी शोधकर्ता इस बात पर चर्चा कर रहे हैं और इस बाक की काफी अधिक संभावना है कि अगले दो सालों में कभी भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आ सकता है, जो ओमिक्रोन वेरिएंट से भी खतरनाक है और हमें इसके जोखिम के बारे में फिर से सोचना पड़ेगा। क्रिस ने कहा हम यह नहीं कह रहे हैं कि ओमीक्रोन से पैदा हुई चुनौतियां किसी भी तरह से कम हैं। हम बस यह कह रहे हैं आने वाले समय में हमें इससे भी बड़ी चुनौती देखने को मिल सकती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!