भोपाल। नई शराबनीति में नशे को हतोत्साहित करने के सुझाव शामिल करने पर सोमवार को पूर्व सीएम उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिंनदन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही में शामिल होने से पहले पूर्व सीएम उमा भारती के निवास श्यामला हिल्स पहुंचे। यहां पर उमा भारती ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। सीएम शिवराज ने उमा भारती के पैर छुए। इसके बाद पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नई शराबनीति के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मेरे घर आगमन पर स्वागत सत्कार किया। नई शराबनीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारा शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। उमा ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम कर अभिनंदन करने के लिए उनका एक बार फिर समय मांगा है।
बता दें उमा भारती ने माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की तरफ से शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कार्यक्रम रविंद्र भवन में रखा था, जिसे सीधी जिले की दु:खद घटना के चलते स्थगित कर दिया गया था।
Recent Comments