الرئيسية प्रदेश उमा भारती का बड़ा बयान, कहा मेरा जहां से मूड होगा मैं वहां...

उमा भारती का बड़ा बयान, कहा मेरा जहां से मूड होगा मैं वहां से चुनाव लड़ंगी

Uma Bharti's

विदिशा | मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती अकसर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.उपचुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले फिर उनका बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ”मैं लोकसभा का चुनाव लडूंगी.” जब उनसे पूछा गया कि वह मध्य प्रदेश से लड़ेंगी या फिर पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ेंगी, तो उमा भारती ने तपाक से कहा, मेरा जहां से मूड होगा मैं वहां से चुनाव लड़ंगी

बता दें कि सोमवार को उमा भारती अपने काफिले के साथ भोपाल से अपने गृह क्षेत्र टीकमगढ़ जाने के लिए निकली थीं. रास्ते में विदिशा के सिरोंज बाईपास चौराहे पर कुछ पार्टी कार्यकर्ता फूल माला लेकर उनके सम्मान में खड़े हुए थे. जहां वह कुछ देर के लिए रुकीं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं उनकी कार को समर्पित की है |

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version