पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का हंगामा, शराब की दुकान पर फेंके पत्थर; देखिए वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अब उग्र तेवर अपना लिए हैं। रविवार शाम बरखेड़ा पठानी में शराब की दुकान के शराब नीति के खिलाफ होने के बाद भी नहीं हटाए जाने पर नाराजगी दिखाई है। उन्होंने शराब की दुकान के भीतर घुसकर पत्थर उठाकर तोड़फोड़ कर दी और उऩके इस एक्शन पर भारती समर्थकों नारे लगाए। उन्होंने दुकानों को एक हफ्तेभर के भीतर हटाने की चेतावनी दी है। 

 

उमा भारती शराब बंदी को लेकर पिछले कुछ महीने से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार तारीखें दे रही थीं, लेकिन इसके बाद भी शराब नीति के खिलाफ स्थापित दुकानों को नहीं हटाया जा रहा था। पिछले दिनों वे गुनगा की एक शराब दुकान पर पहुंची थी, जो तरावली मंदिर के पास थी और उसे हटाने की मांग की थी।

 

इसके बाद आज वे बरखेड़ा पठानी की एक शराब दुकान पर पहुंची, जहां लोगों से मिलीं। उनसे दुकान के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वे कई बार शराब की दुकान को हटाने के लिए जिला प्रशासन को कह चुके हैं, इसके बाद भी आज तक दुकान को नहीं हटाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती क्षेत्रीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक पत्थर उठाकर शराब की दुकान के भीतर जाकर तोड़फोड़ कर दी। इसका उन्होंने वीडियो बनवाया और अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दिया।

 

उमा भारती का ट्वीट-

 

1) बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल, यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं, जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं।

2) मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियाँ और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं, तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ़ मुँह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं।

3) मज़दूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं। यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियाँ की, विरोध में धरने दिए क्यूँकि यह दुकान सरकारी नीति के ख़िलाफ़ हैं।

4) इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नही हो पाया। आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं।

 

 

 

गौरतलब है कि शराब बंदी को लेकर उमा भारती ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और दोनों ने जनजागरण अभियान के माध्यम से नशामुक्ति की दिशा में काम करने पर सहमति बनाई थी। भारती ने शुक्रवार को यह भी ऐलान किया था कि वे शराब नीति को लेकर 24 मार्च को मीडिया के सामने आएंगी। मगर इसके पहले ही आज भारती ने शराब बंदी के अपने लक्ष्य की दिशा में उग्र रूख का प्रदर्शन कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!