Thursday, April 17, 2025

एमपी में शराबबंदी को लेकर उमा भारती की चेतावनी,कही ये बड़ी बात

भोपाल । शराबबंदी सरकार विरोधी नहीं, शराब विरोधी है। यह बात छतरपुर पहुंची भाजपा की वरिष्ठ नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कही। उमा सोमवार को छतरपुर आईं थीं, जहां से वो मंगलवार को मैहर माता के दर्शन के लिए पहुंची हैं। छतरपुर में मीडिया से बात करते हुए हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा से मेरा बहुत गहरा लगाव है। ये लगाव अपने-आप हुआ, मैंने खुद से बनाया नहीं है। मैं पिछले डेढ़ सालों से गंगा के लिए कुछ कर ही नहीं सकी और ये स्वेच्छा से हुआ है। लॉकडाउन और विपरीत परिस्थियों के कारण में कुछ नहीं कर पाई। इन्हीं कारणों से शराबबंदी पर भी मैं कुछ नहीं कर सकी।

उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गंगा का एक फेज का काम जो बचा हुआ है, वो 14 जनवरी को पूरा होगा और इसके पूरे होते ही मै खुद शराबबंदी के अभियान में शामिल होंगी। शराबबंदी अभियान से जो लोग जुड़े हुए हैं, मैंने उनसे कहा है कि पहले आप ये देखिए कि कितने लोग ऐसे हैं जो खुद से शराब छोड़ सकते हैं और उसके बाद धार्मिक स्थलों पर कहां-कहां शराब की दुकानें हैं, इसकी एक सूची बना लीजिए। इसके बाद 14 जनवरी से शराब अभियान में मैं पूरी तरह से जुड़ जाऊंगीं।

शराबबंदी के लिए सरकार का मुझ पर कोई दवाब नहीं है। मैं सरकार का हिस्सा तो हूं नहीं जो मुझ पर दवाब बनेगा। सीएम चौहान तो खुद शराबबंदी के खिलाफ हैं, वो तो मुझसे कहते हैं कि उमा आप तो शराबबंदी के साथ-साथ नशाबंदी का भी अभियान चलाएं। सीएम ने मुझसे कहा है कि जितना शराब नुकसान करता है उतना ही नशा भी नुकसान करता है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!