बैतूल। बैतूल जिले में एक कलयुगी मामा ने अपनी सगी भांजी का रेप किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी बहन के घर आया था। इसी दौरान 1 जुलाई को घर में अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने 7 साल की भांजी से दुराचार किया।
बच्ची से गलत काम करते समय ही बच्ची की मां मौके पर पहुंच गई और उसने अपने भाई को गलत काम करते हुए देख लिया,जिसके बाद पीड़िता की मां ने सभी परिजनों को बुलाया और दुराचारी भाई की जमकर पिटाई की। परिजनों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वही, टी आई अनुराग प्रकाश ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपने सगे भाई पर बच्ची से रेप का आरोप लगाया है। जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Recent Comments