G-LDSFEPM48Y

चाचा ने ली भतीजे की जान, खेत में फैले करंट के चलते युवक की मौत

छिंदवाड़ा। चैतराम उके परासिया के ठाकुरढाना तुरसी में रहने वाले इस युवक की एक लापरवाही के चलते जान चली गई, दरअसल चैतराम के चाचा ने अपने खेत में उगी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट फैला रखा था । भतीजे को इसकी जानकारी नहीं थी और वो इन तारों के ऊपर से गुजर गया, जिसकी चपेट में आने की वजह से उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी।

तीन दिन बाद पुलिस ने इस मामले में चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी में परासिया थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि तीन दिनों पूर्व शुक्रवार के दिन ठाकुरढाना तुरसी निवासी 24 वर्षीय चैतराम पिता झुनलाल उके अपने घर से लगे मक्का के खेत से गुजर रहा था, जहां उसे करंट लग गया और झुलसने से चैतराम की मौत हो गई।

पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि मृतक के चाचा मेकचंद उईके ने अपने खेत की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट फैला रखा था, जिसकी चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हुई थी। जांच में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने चाचा मेकचंद उई के के खिलाफ धारा 304 भादवि, 135 मप्र विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!