G-LDSFEPM48Y

सिर्फ 120 रुपए के लिए किया मामा का कत्ल, पुलिस कर रही आरोपी भांजे की तलाश

ग्वालियर। महज 120 रुपए के मामूली लेनदेन के विवाद में रिश्तो को शर्मसार करने की घटना शहर के पुरानी छावनी इलाके से सामने आई है जहां एक भांजे ने महज 120 रुपए की खातिर अपने ही मामा की जान ले ली और मौके से फरार हो गया जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी चौराहे का है। जहां रविवार रात को आरोपी कल्लू खान ने अपने मामा कयूम खान पर कर्छी और चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके चलते कयूम खान के कई गंभीर चोट आई थी। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक के परिजनों के अनुसार कयूम खान मछली बेचने का व्यवसाय करता था, तो वही उसका भांजा कल्लू खान पास में ही मछली फ्राई करने का व्यवसाय करता था। रविवार रात कल्लू ने अपने मामा कयूम से 120 रुपये की मछली ली थीं,लेकिन जब कयूम ने भांजे कल्लू से मछली के रुपए मांगे ,तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा ,कि कल्लू ने अपने मामा कयूम को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि महज 120 रुपए के मामूली से विवाद के बाद हत्या के इस मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। परिजनों का स्पष्ट कहना है, कि आरोपी भांजा और मृतक मामा के बीच पहले से व्यापार को लेकर काफी विवाद चला आ रहा था। इसी बीच रुपए मांगने पर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!