الرئيسية प्रदेश ग्वालियर भतीजी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरे चाचा, बोले- PM मोदी का...

भतीजी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरे चाचा, बोले- PM मोदी का चेहरा सपने में आते ही हुआ हृदय परिवर्तन

ग्वालियर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शम्मी शर्मा के बड़े भाई शशि शर्मा ने अपनी ही भतीजी शिखा शर्मा के खिलाफ नारा बुलंद कर दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता शम्मी शर्मा के बड़े भाई शशि शर्मा कुछ समय पहले तक तो कांग्रेस के पक्ष का राग अलापते थे, लेकिन निकाय चुनाव आते ही अचानक बीच मझधार में अपने ही बड़े भाई की बेटी यानी अपनी भतीजी के ही विरोध में भाजपा के प्रत्याशी के साथ बीजेपी की जीत का का दम भर रहे हैं।

दरअसल शम्मी शर्मा ने अपनी बेटी को पार्षद के लिए चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर खड़ा किया है। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के संजय सिंघल मुख्य प्रतिद्वंदी है। वार्ड 43 के तहत महाराज बाड़ा सर्राफा बाजार दौलतगंज रॉक्सी टाकीज क्षेत्र जैसा व्यस्त और सघन इलाका आता है, जहां व्यापारियों की संख्या कहीं ज्यादा है। शशि शर्मा पूर्व में कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है और बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंघल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।

शशि शर्मा का कहना है कि उन्हें सपने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा सामने आया था। इसलिए उनका एकदम से हृदय परिवर्तन हो गया है। अब वह बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे और लोगों से वोट मांगेंगे। जब उनसे पूछा गया कि सामने आप की भतीजी है, ऐसे में आपको क्या लगता है, उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह खड़ी हुई है, लेकिन इस वार्ड से संजय सिंघल भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है। वही संजय सिंघल ने उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया और उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version