दतिया। पंडोखर थाना अंतर्गत गांव बडेरा सोपान के पास बुधवार रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डबरा निवासी 42 वर्षीय वरुण पिता ओमप्रकाश भार्गव एलआईसी कंपनी में काम करता है। कल युवक अपने किसी निजी काम से उप्र के जलोन गया हुआ था। यहां से वह रात करीब आठ बजे वापस अपने घर डबरा लौट रहा था। रास्ते में बडेरा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भांडेर अस्पताल भेजा और युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पंडोखर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Recent Comments