الرئيسية एमपी समाचार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगो की दर्दनाक मौत 

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगो की दर्दनाक मौत 

बालाघाट। जिले के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, उनकी इको स्पोर्ट्स कार पेड़ से टकरा गई है। घटना गोंदिया जिले के रावणवाड़ी थाना की है। बीते रात्रि 9 बजे बालाघाट से गोंदिया की ओर आ रही कार मुरपाड़ आरटीओ कार्यालय के पास एक पेड़ से टकरा गई। बघोली आंवलाझरी वार्ड क्रमांक 8 निवासी तपीन गोंगे (30) और खैरलांजी के खुर्सीपार निवासी राहुल बिसेन (27) की दर्दनाक मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक रावनवाड़ी पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल की माने तो घटना देर शाम की है, जिसमें पेड़ से कार टकरा गई। कार सवार आंवलाझरी निवासी तपीन गोंगे पिता शिवप्रसाद गोंगे और खैरलाजी, खुरसोड़ी निवासी राहुल बिसेन पिता विनोद बिसेन की मौत हो गई। दोनों के शवों को गोंदिया के केटीएस. अस्पताल में रखा है। देर रात होने की वजह से उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। पोस्टमॉर्टम आज 16 अप्रैल को कराया जाएगा। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और परिजन घटनास्थल पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version