الرئيسية प्रदेश MP के मंडला में बेकाबू ट्रक ने कार को कुचला, हादसे में...

MP के मंडला में बेकाबू ट्रक ने कार को कुचला, हादसे में 4 युवकों की मौत

मंडला मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 में ट्रक व कार की आमने-सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमृत तिग्गा ने बताया कि कार छग से मंडला की ओर जा रही थी। वहीं ट्रक मंडला से जबलपुर की ओर जा रहा था। कार क्रमांक सीजी 09 1753 में चार लोग सवार थे व सामने से आर रहा ट्रक क्रमांक आरजे 11 ga 8685 की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कर सवार चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चारों को कार से निकलकर पुलिस द्वारा बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां पीएम किया जाएगा। मृतकों के नाम संदीप मानिकपुरी 22 वर्ष, ललित चंद्रवंशी 25 वर्ष समनापुर कवर्धा छग,कमलेश धुर्वे 24 वर्ष, कान्हा दुबे 18 वर्ष बताए गए है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version