जबलपुर। थाना बेलखाडू के सिमरिया तिराहे में बुधवार की सुबह हादसे में एक व्यक्ति समेत युवती की मौत हो गई। यात्री बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। कार में सवार मामा और उसकी भांजी की मौके पर मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। इधर यात्री बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। हालांहि हादसे के बाद कई यात्री बस से उतरकर निकल गए।
बेलखाडू थाना प्रभारी यूके तिवारी ने बताया कि हादसे के दौरान कार में सवार बताया कि डॉक्टर अजय बाथरे 56 साल अपनी 15 साल की भांजी, राधिका रजक दोनों निवासी मंदिर बाड़ा कटंगी कार कार क्रमांक एमपी 20सीडी 8544 में लेकर जबलपुर की ओर आ रहे थे। तभी जबलपुर से सागर जा रही तेज रफ्तार सिद्दीविनायक बस क्रमांक एमपी 20 सीटी 7711 ने सिमरिया तिराहे पर कार सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान घटना स्थल पर ही दोनों मामा-भंगाजी की मौत हो गई। घटना के बाद से बस चालक फरार है, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटे आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर बड़ा गड्डा था जिससे बचने के लिए बस के चालक ने गाड़ी मोड़ी। रफ्तार की वजह से गाड़ी का नियंत्रण नहीं बन सका और कार से टक्कर हो गई।