الرئيسية होम अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित पांच लोगों...

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत

file photo

प्रतापगढ़(उप्र), जिले में कंधई थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग पर रविवार देर रात एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से एक पुलिस कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में खजोहरी के कार चालक पप्पू यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार यादव (29), संदीप यादव (26), अखिलेश यादव (35), राहुल यादव (28) शादी समारोह में शामिल होने थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव गए थे। देर रात घर लौटते समय देवनमऊ गांव के निकट पिपरी खालसा मोड़ पर कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गयी।
संदीप 2013 बैच के कांस्टेबल थे और मऊ जिले में तैनात थे। उनकी रविवार को सगाई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
file photo
error: Content is protected !!
Exit mobile version