Friday, April 18, 2025

अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, दो लोगो की मौत

सिंगरौली। सिंगरौली नई दुनिया प्रतिनिधि। मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास बुधवार को पिकअप वाहन पलट गया। 30 वर्षीय देवसर निवासी हालमुकाम चितरंगी की सुशीला अगरिया व 40 वर्षीय तिलकधारी गोड़ निवासी चितरंगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोगों घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया है। जहां छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।

 

 

रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे। बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए।

 

 

अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पिता सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पिता सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं।

एसडीएम विकास सिंह, नयाब तहसीलदार जानवी शुक्ला समेत बचाव कार्य में लगे एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह और गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा पहुंचकर लोगों का हाल जाना और उन्हें हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया।

 

 

बता दें कि ग्रामीण अंचलों से संसाधन कम होने के कारण पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर मजदूर प्रतिदिन मोरवा आते हैं। घटना में घायल लोगों ने बताया कि पिकअप खचाखच भरी थी। प्रतिदिन उन्हें इसी तरह जान हतेली पर लेकर मजबूरी में मजदूरी करने आना पड़ता है।

बता दें कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार सुदूर अंचल से बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!