अनियंत्रित होकर ट्रक 5 घरों में घुसा, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 1 की मौत 

इंदौर। इंदौर के पास खुडैल इलाके में सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक के बाद एक पांच घरों को नुकसान पहुंचा दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के दो घर पूरी तरह तबाह हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई और कमरे में सो रहे तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। मृतक का भाई और उसका परिवार भी हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस ने मामले में ट्राले के ड्राइवर पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ट्राला घुसने से धमाके जैसी जोरदार आवाज और भूकंप जैसे भारी कंपन से डरकर कई ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए।

 

 

 

खुडैल पुलिस के मुताबिक घटना ग्राम दूधिया की है। यहां रात साढ़े बारह बजे के लगभग तेज रफ्तार से जा रहा ट्राला नंबर RJ 42 GH 2212 बेकाबू होकर घरों में जा घुसा। हादसे में शंकरलाल (55 ) पुत्र घीसालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे गोपाल (15), श्रवण (13) और प्रतीक्षा (19) गंभीर घायल हुए हैं। ट्राले ने शंकर के भाई गुलाब के मकान को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें गुलाब उसका बेटा नरेन्द्र (13), बेटी पायल (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

ट्राला शंकर और गुलाब के घरों को तोड़ते हुए पड़ोसी राजेन्द्र जाट, संजू मिस्त्री और आंनद जाट के मकानों में भी घुस गया। हादसे में तीनों के परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं। अचानक हुए हादसे से आसपास के मकानों की दीवारें हिल गई और घर के अंदर का सामान गिर गया। ग्रामीणों को भूकंप जैसे धमाके का अनुभव हुआ। इससे डरकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बाद में बाहर आकर देखा तो हादसे के बारे में पता चला।

 

 

सूचना के बाद NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशीन की मदद से ट्राले के आगे का हिस्सा काटा गया। वहीं ग्रामीणों ने रातभर मेहनत कर मलबे में से घायल लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। दो और लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!