नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ताजा खबर है कि दिल्ली में पहलवानों और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच मुलाकात होने जा रही है। माना जा रहा है कि कोई समाधान निकल सकता है। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि मैंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बार फिर से पहलवानों को आमंत्रित किया है। इससे पहले अमित शाह ने पहलवानों को बुलाकर बात की थी।
आपको बात दे पहले अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। सरकार पहले ही बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन कर चुकी है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चार्जशीट भी दायर की जाएगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी।
इस बीच, संकेत हैं कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस जल्द कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक की जांच से दिल्ली पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस कभी भी केस बंद करने को लेकर कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट फाइल कर सकती है। ऐसा होने पर आरोपित बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिल जाएगी और पीड़ित महिला पहलवानों को झटका लग सकता है।