ग्वालियर। ग्वालियर में मंगलवार को भाजपा ने अपने चुनावी मीडिया सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। इस मीडिया सेंटर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया, लेकिन दीप प्रज्जवलन के समय दो कट्टर दिग्गज नेताओ के बीच दुश्मनी दोस्ती में बदलती नजर आई। एक समय एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलने वाले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के हिंदूवादी छवि के नेता जयभान सिंह पवैया फिर साथ-साथ नजर आए।
इतना ही नहीं दीप ने मीडिया सेंटर शुभारंभ पर पवैया को अपने हाथ से दीप प्रज्जवलित कर दिखाया कि उनका नजरिया क्या है। इसके बाद दोनों एक दूसरे की तारीफें करते नजर आए और महाराष्ट्र के सियासी हालात पर भी मुखर होकर एक जैसे बयान दिए। दोनों ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को शुरू से ही अस्थिर बताया है।ग्वालियर में चुनाव को लेकर भाजपा ने मीडिया सेंटर का शुभारंभ मंगलवार दोपहर होटल अंबियंस में किया है। यहां मीडिया सेंटर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी उनके साथ नजर आए। सिंधिया ने यहां दीप प्रज्जवलित करते समय सिंधिया ने सभी को अपने हाथ से दीप प्रज्जवलन कराया है। इसके बाद सिंधिया ने महाराष्ट्र के सियासी हलचल पर कमेंट किया है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरा महाराष्ट्र से पुराना नाता है, यह जो गठबंधन सरकार बनी है शुरुआत से ही विचलित हो चुकी है। ना सिद्धांत हैं ना विचारधारा है ना सोच है ना आगे की कार्यशैली है। ये केवल सत्ता और कुर्सी पकड़ने की चिंता और राजनीतिक भूख पर बनी है। सरकार में दरार आज से नहीं जब से सरकार बनी है तब से है और जो बौखलाहट विधानसभा चुनाव के बाद थी अब विधान परिषद चुनाव में देखने को मिली है। ना ये स्थिर हैं ना वो स्थिर है ना तीसरा दल स्थिर है। जब आपस में समन्वय नहीं तो यह स्थिति जरूर उतपन्न होगी। हमारी (भाजपा) की सोच और विचारधारा है केंद्र और प्रदेश में स्थिर सरकार बने, हम एक स्थिर भारत और स्थिर राज्य के पक्ष में हैं। यह भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत सदैव रहे हैं।