ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है। अभी तक के उनके राजनीतिक सफर में ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंधिया ने झाड़ू उठाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया हो। सिंधिया ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अपने मंत्रालय परिसर में सफाई की। दो दिन पहले बुरहानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उनके डांस का वीडियो भी आया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया तेजी से भाजपा के आचरण में रमते जा रहे हैं। इसकी एक झलक सोमवार सुबह दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में देखने को मिली है। वे सुबह जैसे ही मंत्रालय पहुंचे तो उन्होंने सफाई अभियान शुरू कर दिया। सारे स्टाफ को बुलाकर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंत्रालय की साफ-सफाई की और कचरा भी भरा। यह अपने आप में पहला मौका है कि सिंधिया घराने से किसी ने झाड़ू लगाई हो।
उधर, सिंधिया के इस वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा- नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अब यही बचा था। शिखर से जमीन पर…। गंदगी वाली जगह पर सफाई करते तो अच्छा संदेश जाता, लेकिन साफ सड़क पर सफाई की नौटंकी-फोटोबाजी ठीक नहीं है।
मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन में सम्मिलित होकर श्रमदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। @MoCA_GoI pic.twitter.com/wPiHvHJ2YJ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 26, 2021
Recent Comments