ग्वालियर। गुरुवार रात ग्वालियर आए केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर एतराज जताते हुए कहा BJP सरकार को सबक विकास करने वाली सरकार बताया है। बेरोजगारों पर लाठी चार्ज के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी देने वाली प्रियंका गांधी पर तोमर ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी फुरसत में है कुछ भी कर सकती है।
सबका साथ सबका विकास मोदी सरकार का मंत्र, प्रियंका फुरसत में कुछ भी कर सकती- तोमर
भारत के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदेश में भारत के खिलाफ दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि – मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत के आधार पर काम कर रही है। उधर यूपी और बिहार में छात्रों पर हुए लाठीचार्च को लेकर प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि “प्रियंका गांधी फुर्सत में हैं कुछ भी कह सकती हैं”
UP में जनता ने सपा, बसपा को नकारा इस बार भी योगी ही आएंगे
यूपी चुनाव में गुंडों को सपा द्वारा टिकिट देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सपा और बसपा के गुंडा और भ्रष्ट राज को उत्तरप्रदेश की जनता देख चुकी है। योगी जी के पांँच वर्षों के राज में आमूलचूल परिवर्तन उत्तरप्रदेश में आया है। अधोसंरचना विकास भी हुआ है। हर क्षेत्र में उत्तरप्रदेश अग्रणी हो गया है, कानून का राज कायम हुआ है। केंद्र सरकार में मोदीजी के नेतृत्व में गोरखपुर से लेकर बुंदेलखंड तक तमाम सारे नए प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। योगी और मोदी की करनी को उत्तरप्रदेश के लोग जानते हैं वो कभी भी ये स्वीकार नहीं करेंगे कि सपा का गुंडाराज लौट कर आए। वहीं गुना सांसद के पी यादव के ओम बिरला को चिट्ठी लिखने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि वो मिलेंगे तो मैं उनसे बात करूंगा।