Friday, April 18, 2025

केंद्रीय मंत्री बोले- चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें

छतरपुर: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने छतरपुर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक बड़े बयान में कहा, “रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें”। उनका यह बयान रेत खनन से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान आया, जब फरियादी ने उनसे शिकायत की। इस दौरान मंत्री ने खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को कड़ी फटकार लगाई और रेत चोरी के मामलों में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

भाजपा के पूर्व जिला मंत्री लोकेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हरपालपुर क्षेत्र के बारबई में मुरम की खुदाई कर उसे रेलवे विभाग को बेचा गया। ग्राम लहारदा में भी बालू माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया गया था।

लोकेंद्र सिंह ने खनिज विभाग को अवैध खनन की जानकारी दी थी, लेकिन उनके ही खिलाफ पंचनामा में नाम लिखा गया। मंत्री खटीक ने इस पर नाराजगी जताते हुए खनिज अधिकारी को फटकार लगाई और उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री खटीक ने कहा कि अगर कोई रेत चोरी करता है और तीसरे व्यक्ति का नाम दर्ज करवा देता है, तो यह न केवल उस व्यक्ति की गलती है, बल्कि विभाग की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह सच्चाई का पता लगाए और उचित कार्रवाई करे। उन्होंने अधिकारियों पर आंखें बंद करके बैठने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियाँ न केवल जिले बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक हैं।

इस बयान और कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि मंत्री खटीक अवैध रेत खनन के मामलों में कठोर रुख अपनाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!