Home प्रदेश ग्वालियर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खेला मैच, पूर्व आईएएस की बॉल पर हुए...

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खेला मैच, पूर्व आईएएस की बॉल पर हुए क्लीन बोल्ड

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट में अपने हाथ आजमाएं। एमआईटीएस कॉलेज में बोर्ड मीटिंग लेने पहुंचे सिंधिया ने अचानक क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की और प्ले ग्राउंड पर पहुंच गए। सबसे पहले सिंधिया ने ग्राउंड पर मौजूद क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय लिया और उसके बाद 2 ओवर क्रिकेट खेला। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए गेंद को चौके छक्के लगाते हुये बाउंड्री के पार पहुंचाया। सबसे खास बात यह रही किस दो ओवर मैच के दौरान रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को गेंदबाजी की जिस पर सिंधिया क्लीन बोल्ड हो गए।

 

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है। यही वजह है कि वह खुद को प्ले ग्राउंड के पास होने और वहां खिलाड़ियों फिर बबुआ देखने के बाद खुद को रोक नहीं सके और बल्लेबाजी करने लगे। सिंधिया के इस अंदाज को देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग उनके कायल हो गए। सिंधिया ने कहा कि जीवन में खेलों का रोमांच भी होना चाहिए। खेल युवा पीढ़ी से जुड़ने का एक बेहतर माध्यम है। हमारी सरकार फिट इंडिया मूवमेंट भी चला रही है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version