Thursday, April 17, 2025

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मांढ़रे की माता मंदिर में पहुंचकर की पूजा,अब अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक 

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दाैरे पर बुधवार काे ग्वालियर आए। सिंधिया के दाैरे की शुरुआत आज सुबह सबसे पहले देव दर्शन से हुई है। सबसे पहले उन्होंने मांढरे की माता मंदिर पर पहुंचकर कुलदेवी के दर्शन किए। इसके बाद खेड़ापति हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। दोपहर बारह बजे बाद वह कलेक्ट्रेट में अफसरों की बैठक लेकर विजन डाक्यूमेंट की समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार काे रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही किया था। गुरुवार की सुबह से ही जयविलास पैलेस पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हाेना शुरू हाे गई थी। सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित सैकड़ाें कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। । साथ ही शहर में जारी विकास कार्य एवं स्मार्ट सिटी के कार्याें की भी समीक्षा करेंगे।

कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर दाे दिन से सभी विभाग अपना-अपना प्रेजेंटेशन की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। विशेष रूप से प्राेजेक्टाें की अपडेट स्थिति का उल्लेख करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंधिया शहर में अन्य कई कार्यक्रमाें में भी शामिल हाेंगे। गाैरतलब है कि सिंधिया अगले तीन दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल के दाैरे पर हैं।

 यह हैं सिंधिया के कार्यक्रम
-सिंधिया सुबह 11.15 बजे महाराजपुरा नए एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करेंगे।
– गुरुवार दोपहर 12.15 बजे कलेक्टोरेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।
– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपरान्ह 3 बजे मेला ग्राउण्ड निर्यात सुविधा केन्द्र में गणमान्य नागरिकों के साथ मुलाकात करेंगे।
– शाम 5.15 बजे आर्मी की बजरिया में शिविका सिंह जादौन, शाम 5.45 बजे मामा का बाजार में हर्ष तोमर से भेंट करेंगे ।
– गुरुवार शाम 6.15 बजे सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से मुलाकात उनके घर पर जाकर करेंगे।
– शाम 7 बजे हारकोटा सीर में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के घर पहुंचकर भेंट करेंगे।
– रात 7.45 बजे नई सड़क चम्पाबाग बगीची में जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम पहुंचेंगे।
– रात 8.35 बजे जनकगंज में भारत रत्नाकर के निवास स्थल पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचेगे।
– रात 8.50 बजे जनकगंज में कांग्रेस नेता मोहित जाट के निवास पर पहुंचकर मुलाकात करेंगे और फिर रात 9.10 बजे जय विलास पैलेस पहुंचकर विश्राम करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!