G-LDSFEPM48Y

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने CM शिवराज से की मुलाकात

भोपाल। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्‍मृति इरानी रविवार को भोपाल प्रवास पर हैं। वह आज सुबह एयर इंडिया की नियमित उड़ान से भोपाल पहुंचीं। राजा भोज एयरपोर्ट पर प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग के साथ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्‍मीय अगवानी की। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता उनके साथ सेल्‍फी खिंचवाते भी नजर आईं। केंद्रीय मंत्री आज भोपाल में बाल अधिकार, बाल सुरक्षा और बाल कल्‍याण पर केंद्रित क्षेत्रीय संगोष्‍ठी कार्यक्रम ‘बाल वत्‍सल’ में शिरकत करेंगी।

 

बात दे रवींद्र भवन में आयोजित इस संगोष्‍ठी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। संगोष्‍ठी के दौरान सरकार द्वारा पिछले वर्षों में बाल अधिकार संरक्षण के लिए किए गए कार्यो के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ-साथ बाल अधिकारों को लेकर आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।

 

संगोष्‍ठी में शामिल होने से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी समत्‍व भवन पहुंची और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!