केन्द्रीय मंत्री तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आदोलन मे शामिल किसाानों से अपील की है कि वे आंदोलन के चलते अपनी और अपने लोगों की जान खतरें में नहीं डालें और कोविड प्रोटोकाल का पालन कर ही आंदोलन चलाएं उन्होने किसानों से कहा कि वे आंदोलन को खत्म कर सरकार के पास प्रस्ताव लेकर आएं और अपनी बात रखें।

जिससे किसानों की हर समस्या का समाधान किया जा सके। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हुए थे जहां उन्होने अपने सरकारी निवास पर पार्टी के कुछ चुनिंदा लोगों से चर्चा भी की।आपको बता दें कि गत रोज केन्द्रीय मंत्री श्योपुर प्रवास पर पहुंचे थे जहां बडी संख्या में किसानों ने उनके काफिले को रोककर उन्हें ज्ञापन भी दिया था इस दौरान प्रशासनिक अमले ने ज्ञापन देने वाले लोगों के साथ सख्ती भी की थी और कुई आदोलनकारियों को हिरासत में लिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!