केंद्रीय पर्यटन मंत्री गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के, क्या मैं झाड़ू लगाऊं

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन से ग्वालियर किले का भ्रमण करने पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी। भ्रमण के दौरान किले पर फैली गंदगी को लेकर मंत्री रेड्डी गुस्से से आग बबूला हो गये और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा, कि यहां इतनी गंदगी है तो मुझे यहाँ क्यों बुलाया। आपको मुझे यहाँ नही बुलाना था, आपके यहां मिनिस्टर आ रहे हैं और आपके पास सफाई करने का पैसा नहीं है।

 

जानकारी के अनुसार बात से मंत्री रेड्डी ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको झाड़ू लगाना चाहिए। इसके बाद खुद के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि जाओ झाड़ू लेकर आओ, मैं खुद झाड़ू लगाता हूं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री फटकार के बाद सभी पर्यटन अधिकारी शांत हो गये। केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित बीजेपी के नेता भी मौजूद थे। ग्वालियर का मान सिंह का किला देश के सबसे खूबसूरत किलो में शुमार है। यहां घूमने के लिए देश-विदेश से रोज सैकड़ों पर्यटक आते हैं, लेकिन किले पर स्वच्छता में की जा रही लापरवाही के कारण छवि खराब होती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!