दुनिया को बीमार बनाने वाले वूहान में ऐसा जश्न जी हाँ… ये तस्वीर वुहान की है… जिसने पूरे विश्व को कोरोना के संकट में धकेला हैं, आज देखो किस तरह जश्न मना रहा हैं। यक़ीन करना मुश्किल है कि ये वही शहर हैं, जहाँ से कोरोना वायरस की दहशत शुरू हुई थी। चीन के वुहान शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिग की कोई परवाह नहीं हैं। ये जश्न मनाने का जनसैलाब की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। जिस देश से कोरोना का जन्म हुआ, उसके वुहान शहर में पूल पार्टी हो रही है और लोग जश्न में डूबे है। न कोई मास्क है और न कोई सामाजिक दूरी… दुनिया में ऐसी कही भी पार्टियां आयोजित नही हो रही हैं। क्या चीन इतनी जल्दी COVID-19 से आजाद हो गया, ये पार्टी होना बहुत ही चिंता जनक विषय हैं।
दुनिया को बीमार बनाने वाले वूहान में मना अनोखा जश्न, यह आपको देखना बहुत जरुरी
RELATED ARTICLES
Recent Comments