G-LDSFEPM48Y

महिलाओं का अनोखा फुटबॉल मैच, साड़ियां पहनकर फुटबॉल में किक मारते नजर आईं महिलाए 

ग्वालियर। ग्वालियर में महिलाओं की अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका नाम “गोल इन साड़ी” दिया गया। उसके बाद इस प्रतियोगिता में महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी और जमकर फुटबॉल खेला। ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और इस प्रतियोगिता का नाम “गोल इन साड़ी” रखा गया। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा और शहर की लगभग आठ से अधिक महिला टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन पिंक ब्लू और ऑरेंज महिला टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पिंक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला मैच जीता।

 

इस प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर महिलाएं फुटबॉल खेलती हुई नजर आई। साथ ही कुछ महिलाएं फुटबॉल में शानदार किक मारती हुई नजर आईं, जिससे इस मैच में काफी रोमांच बढ़ गया। खास बात यह है कि महिलाओं के इस फुटबॉल मैच में 25 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाएं फुटबॉल को किक मारते हुए नजर आईं। इस प्रतियोगिता को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित था और ऐसा लग रहा था कि महिलाएं सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं है बल्कि मैदान में भी अपना रुतबा कायम रखे हुए हैं।

 

इस आयोजन को कराने वाली संयोजक अंजलि बत्रा का कहना है कि महिलाएं ही इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभाल रही है, इसमें पिंक ब्लू और ऑरेंज टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, पहला मैच जीती पिंक पैंथर टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि इस मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है और उन्होंने मैदान पर साड़ी में दमदार गोल कर यह साबित कर दिया है कि “नारी साड़ी में भी भारी” है वहीं दूसरे मैच में ब्लू क्वीन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!