ग्वालियर। बैंक में रुपए जमा कराने आए रिटायर्ड ASI के बैग से अज्ञात चोर 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वारदात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बाड़ा ब्रांच की है। घटना का पता उस समय चला जब पीड़ित ने रुपए निकालने के लिए बैग खोला। बैग में रखे रुपए चोरी हो चुके थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बैंक में लगे CCTV कैमरे बंद मिले हैं। इसलिए पुलिस को संदेही का सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
ढोलीबुआ का पुल निवासी 80 वर्षीय गफ्फुर खान पुत्र बाबू खान पुलिस से रिटायर्ड ASI हैं और SBI महाराज बाड़ा ब्रांच में उनका अकाउंट है। वह बैंक में पचास हजार रुपए जमा कराने आए थे। जब वह कैश काउंटर पर पहुंचे और 50 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा तो काउंटर पर एक मैडम ने उनको पेन कार्ड अकाउंट से अटैच न होने पर 8 नंबर विंडो पर जाकर पेन कार्ड खाते से लिंक कराने के लिए कहा। जब रिटायर्ड पुलिसकर्मी आठ नंबर विंडो पर पहुंचे और यहां पेन कार्ड निकालने बैग में हाथ डाला तो देखा कि उसमें रखे 50 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। उन्होंने यहां वहां देखा तो कोई नहीं मिला। चोरी होने का पता चलते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। लाइन में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के पीछे लगे एक युवक पर ही संदेह है।
पुलिस ने जब चोर का पता लगाने के लिए CCTV चेक किए तो पता चला कि कैशियर विण्डो के पास लगा CCTV कैमरा खराब है। वारदात के बाद रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि कैशियर व ब्रांच मैनेजर का व्यवहार खराब है। वारदात के बाद उनके द्वारा मदद करने के बजाए परेशान किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि बैंक में रुपए जमा कराने आए रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ वारदात हुई है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएग।