राजगढ़। राजगढ़ जिले के मलावर थाने के टीआई की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इस हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई जबकि टीआई सहित दो लोगों की हालत गम्भीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया है। टक्कर इतनी तेज थी की हादसे में टीआई की इंडिका कार के परखच्चे उड़ गए
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की राजगढ़ जिले के मलावर थाने में पदस्त टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर, आरक्षक सुनील भील,चालक मनीष व अन्य लोग मुस्कान अभियान के तहत 363 वाले मामले में एक नाबालिग बच्ची की तलाश में लोकेशन मिलने पर जा रहे थे।
उसी दौरान शाजापुर से 12 किलोमीटर दूर रोजवास के टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मियों की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मलावर थाने में पदस्त आरक्षक सुनील की मौके पर मौत हो गई वही टीआई ज्ञान सिंह ,कार में सवार मनीष की हालात गम्भीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है अभी इनका बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शाजापुर और मक्सी के बीच जिस कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी वहां इंडिका कार टीआई कि थी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, इस कार में चार लोग सवार थे।
Recent Comments