भोपाल। प्रदेश में आज से 10 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक कर निर्णय लिया है। बाजार खोलने को लेकर पूरी तरह छूट दे दी गई है, अब सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे और फुल कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे और शादी में 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
कोरोना तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्री और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि पूरी तरह से गाइडलाइन का पालन हो और करोना तीसरी लहर आने के अनुमान लगाया जा रहा है की अगस्त में आ सकती है। दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण कम नहीं हो रहा है। अगस्त में केस बढ़ने का अनुमान लगाया गया है, केस लगातार बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में सितम्बर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और उन्होंने प्रदेश के हर जिले में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए है। जिन जिलों में टीकाकरण 75% से कम हुआ है, उन जिलों की भी समक्षा की जाएगी।