भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में लिए गए अहम फैसले में तय किया है कि ’30 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा जाएगी। अनलॉक की प्रक्रिया के लिए मंत्रियों की समिति बनाई जाएगी, जिसमें पांच मंत्री शामिल होंगे।
वहीं सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में वैक्सीनेशन में और तेज़ी लायी जाएगी, गांव में कोरोना को लेकर भी बैठक की जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। बता दें कि शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है, बैठक मे कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। वहीं कैबिनेट मीटिंग में कोरोना राहत कार्य में खर्च हुए राशि को अनुमति दी गई है और स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर के निर्देश दिए गए हैं।
शिवराज कैबिनेट के फैसले में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पदोन्नति को मंजूरी मिली है, 25% पद सीधी भर्ती से और 75% पद पदोन्नति से भरे जाएंगे, CM शिवराज ने कोरोना काल में जनता के सहयोग पर विभाग का आभार जताया।