ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद देशभर में किसान संगठन इसकी निंदा कर रहे हैं। इसी के तहत ग्वालियर में भी संयुक्त किसान मोर्चा की इकाई ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री पुत्र की गाड़ी से हुई 6 किसानों की मौत के मामले में विरोध दर्ज कराया है। मामले की निंदा करते हुए विरोध स्वरूप उन्होंने पद यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है और केंद्र सरकार में मंत्री अजय मिश्र को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। वही उनके बेटे आशीष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और किसानों की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यूपी के बाहर किए जाने की मांग की है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के काफिले के गुजरने से पहले मंत्री पुत्र आशीष मिश्र की गाड़ी से कुचलकर 6 किसानों की मौत हो गई थी। किसानों ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र पर गाड़ी से किसानों को कुचलने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से देश भर के किसान संगठनों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्वालियर में लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर इकट्ठा होकर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम के नेतृत्व में पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने किसान साथियों के मौत के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश के बाहर कराई जाए। साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और उनके पुत्र आशीष और उनके साथियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा कायम किया जाए। लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के बाद देश भर में किसानों में आक्रोश है,लेकिन केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र की ओर से कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उनके पुत्र गाड़ी में नहीं था। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।