लड़कियों के नाम पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं से करता था अश्लील बातें

ग्वालियर। ग्वालियर में छात्राओं व महिलाओं से दोस्ती कर अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को राज्य साइबर सेल की टीम ने अर्रेस्ट किया है। आरोपी लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर फेक ID बनाकर महिलाओं से दोस्ती करता था। पहले सामान्य बातचीत करता था और उसके बाद अश्लील बातें, मैसेज करने लगता था। विरोध करने पर उन्हीं महिलाओं के फोटो-VIDEO एडिट कर परेशान करता था। ऐसी एक शिकायत आने के बाद राज्य साइबर सेल ग्वालियर जोन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

राज्य साइबर सेल ग्वालियर जोन के एसपी सुधीर अग्रवाल के पास करीब 15 दिन पहले शहर की एक छात्रा ने शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उसे एक अनीता नाम (बदला हुआ नाम) से बनी फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इस अनीता की आईडी में उसकी कई सारी फ्रेंड जुड़ी थी। इस पर छात्रा ने भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। कुछ दिन तक तो उस महिला ने छात्रा से सामान्य बातचीत की। इसके बाद अनीता की आईडी से अश्लील चैट होने लगी। उस तरह की चैटिंग अनीता करना चाहती थी जैसे दो लड़कियों के बीच में होती है। जब इस चैटिंग का सोशल मीडिया पर छात्रा ने जवाब नहीं दिया तो उसी आईडी से मैसेंजर पर उसे अश्लील मैसेज, फोटो व वीडियो आने लगे। कुछ फोटो उसके एडिट किए हुए थे।

 

अश्लील चैट से परेशान होकर छात्रा ने मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल में की। शिकायत पर राज्य साइबर सेल की एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच की तो पता चला कि जिसकी आईडी है वह राजस्थान के झुंझुनू में रहने वाला विकास है। इसका पता चलते ही साइबर टीम राजस्थान पहुंची तो पता चला कि आरोपी यूपी में है और इसका पता चलते ही टीम यूपी पहुंची तो पता चला कि अब वह एमपी में है। आखिर में 15 दिन में कई शहरों और राज्यों में दबिश देने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।

सैकड़ों युवतियों और महिलाओं को करता था पोस्ट साइबर सेल की जांच में पता चला है कि आरोपी साइको है, क्योंकि उसके मोबाइल में कई फेक आईडी बनी हुई थीं और सैकड़ों युवतियों को वह अश्लील सामग्री पोस्ट करता था। अब साइबर सेल की टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि इसके साथ और कोई तो शामिल नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!