भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के टीके को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और वे टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ 3 लाख 83 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को ट्वीट के माध्यम से दी। साथ ही यह अपील भी की गई है कि टीका सुरक्षा कवच है आपके और आपके परिवार का। अगर आप पात्र हैं तो टीकाकरण अवश्य कराएं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण महाअभियान में पहले ही दिन में मध्यप्रदेश में रिकार्ड वैक्सीनेशन हो रहा है।
इसमें मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने में मंत्रियों से लेकर विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधयों के साथ गण्यमान्य भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हो रहा है। इस महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में छह दिन में करीब 51 लाख लोगों ने टीका लगवाया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि टीकाकरण महाअभियान में पहले दिन 21 जून को 17.42 लाख, दूसरे दिन 23 जून को 11.59 लाख, तीसरे दिन 24 जून को 7.33 लाख, चौथे दिन शनिवार, 26 जून को 9 लाख 64 हजार 756 और पांचवें दिन सोमवार, 28 जून को 4 लाख 48 हजार और मंगलवार, 29 जून को रात नौ बजे तक 94 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।
महा-अभियान में 30 जून तक 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो पहले ही पूर्ण हो गया। मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ 3 लाख 83 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लग चुके हैं।