कटरा। मां वैष्णोदेवी के दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था तो पहले से है अब श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर डाक सेवा से प्रसाद वितरण की शुरुवात की है। प्रसाद सात दिन में देश के किसी भी हिस्से में पहुंच जाएगा और ऐसा नहीं हुआ तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे। प्रसाद की बुकिंग श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या टेलीफोन नंबर 99060-19475 पर की जा सकती है। प्रसाद 501, 1100 या 2100 रुपए का बुक कराया जा सकता है। इसमें ड्राई फ्रूट्स, मां वैष्णोदेवी का पटका, मौली, रक्षासूत्र, मां वैष्णोदेवी का खजाना, बाबा भैरवनाथ का रक्षासूत्र आदि रहेगा।
वैष्णोदेवी से मंगाए ऑनलाइन प्रसाद, ऐसे करें बुकिंग
RELATED ARTICLES
Recent Comments