भोपाल से नई दिल्ली तक शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और स्टॉपेज, समय, जानिए

भोपाल। भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही 11वीं वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच शुरू हो गई है। यह मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसके साथ ही यह नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के बाद देश की दूसरी सबसे तेज ट्रेन है, जो 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। भोपाल से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 8.35 घंटे में यही दूरी तय करती है।

 

रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपये है इसमें 379 कैटरिंग चार्ज शामिल है। वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है, इसमें भी 434 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। ट्रेन में कैटरिंग वैकल्पिक है अगर आप यह सुविधा नहीं लेना चाहते तो किराए में से इसका चार्ज हट जाएगा।

 

वंदे भारत ट्रेन नंबर 20171रानी कमलपति स्टेशन से सुबह 5.30 मिनट पर रवाना होगी जो दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर दो मिनट, 9.48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर दो मिनट और आगरा कैंट स्टेशन पर 11.23 बजे दो मिनट का स्टाप लेगी। राजधानी दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 20172 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे पर रवाना होगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह आगरा कैंट स्टेशन पर 4.20 बजे दो मिनट, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5.45 बजे दो मिनट, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 7.03 बजे दो मिनट का स्टाप लेगी।

 

रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन तक के सफर में वंदे भारत की चेयरकार में किराया 1735 रुपये है वहीं शताब्दी में यही किराया 1545 रुपये है। उधर एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है, शताब्दी में यही किराया 2555 रुपये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!