Saturday, April 19, 2025

उपचुनाव तैयारियों के लिए वीडी-भगत पहुंचे दिल्ली

भोपाल। भोपाल के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों और प्रदेश अध्यक्ष की टीम को लेकर प्रदेश के नेताओं को बुलाया है। इसके मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत दिल्ली पहुंच गए हैं वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान कल जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही वहां हैं। प्रदेश में 27 सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व अब नए सिरे से प्रचार की प्लानिंग कर रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश के सीनियर नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है।

इसी तारतम्य में 30 व 31 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग की उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री भगत दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब चूंकि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए कोरोना काल में पार्टी जनता के बीच पार्टी की सक्रियता बनाए रखने के लिए इन नेताओं से फीडबैक लेने के बाद अपनी रणनीति भी प्रदेश संगठन को बताएगा। इस बैठक में प्रदेश की नई भाजपा टीम को लेकर भी मंथन होगा क्योंकि बैठक में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम या कल तक प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!