भोपाल। उपचुनाव में तेज हुई सियासती बयानबाजी में एक और बयान सम्मिलित हुआ है। ये बयान कमलनाथ के बयान पर पलटवार है वीडी शर्मा (VD Sharma) का। वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर कमलनाथ के बयान पर कहा, कमलनाथ जी, क्या राहुल गाँधी जी इतने नासमझ हैं, कि उनको समझाने की जरूरत पड़ती है? क्या आप भी राहुल गाँधी जी को वही समझते हैं।
जो सारा हिन्दुस्तान समझता है?
कमलनाथ जी, क्या राहुल गाँधी जी इतने नासमझ हैं कि उनको समझाने की जरूरत पड़ती है?
क्या आप भी राहुल गाँधी जी को वही समझते हैं जो सारा हिन्दुस्तान समझता है? pic.twitter.com/LLrYSRTP2k
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 21, 2020
वीडी शर्मा (VD Sharma) ने आगे कहा, सही कहा कमलनाथ जी, कांग्रेस ने झूठे वादे करके सरकार तो बना ली लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं करके लोकतंत्र का अपमान किया।
जनता इस महायुद्ध में आप जैसे झूठों को सबक सिखाएगी।
ये है पूरा मामला
राहुल को पसंद नहीं आई कमलनाथ की भाषा
राहुल गाँधी ने कहा था, कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हो वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता।
कमलनाथ से जब राहुल के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा – वो राहुल जी की राय है, उनको जो समझाया गया कि किस संदर्भ में मैंने कहा था।
किस संदर्भ में मैंने कहा था, इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
कमलनाथ ने कहा में क्यों मांगू माफ़ी –
मैं क्यों माफी मांगूंगा, मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी का अपमान करना नहीं था। अगर कोई अपमानित महसूस करता है, तो मुझे खेद है और ये कल मैंने कह दिया। शिवराज सिंह जनता के बीच जाएं और माफी मांगें।
मैंने तो खेद जाहिर कर दिया है।
ये भी पढ़े : आंसुओं में बहता डबरा विधानसभा उपचुनाव, समधी समधन हुए भावुक
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप